सात दिवसीय शिविर का समापन
डॉक्टर मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल के तत्वावधान में एनएसएस सात दिवसीय शिविर का आज समापन हुआ। शिविर स्थल ग्राम नारधा में परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने रूकखड़नाथ मंदिर प्रांगण ,गांव के जलाशयों ,नलकूप बोरिंग ,गांव की गलियों एवं नालियों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीण जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। दीवारों पर स्वच्छता ,नशा मुक्ति, शिक्षा एवं सुपोषण संबंधी स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इन सात दिवसों में एनएसएस इकाई ने पशुपालन व पशु चिकित्सा विभाग, डेंटल कॉलेज रुंगटा भिलाई व स्वास्थ्य विभाग बीएमओ धमधा के सहयोग से निशुल्क शिविर का आयोजन किया इसका लाभ एनएसएस के स्वयं सेवकों के साथ-साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जनों ने उठाया। कुल 300 से अधिक लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया और अपने समस्याओं का निराकरण किया। बौद्धिक परिचर्चा सत्र के दौरान महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती उमेश शुक्ला ने गर्भस्थ शिशु से छः माह तक दिया गए पोषण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस समय का आहार जीवन भर व्यक्ति के स्वास्थ्य का आधार होता है । इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के संचालक ने स्वयंसेवकों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। रेकी हीलिंग प्रशिक्षण केंद्र स्मृति नगर भिलाई के संचालक डॉ आर डी तिवारी ने बच्चों को मन की एकाग्रता कैसे हासिल करें विषय पर उद्बोधन दिया एवं व्यावहारिक रूप में कैसे प्रयोग में ला सकते हैं को अभ्यास के द्वारा समझाने का प्रयास किया। प्रति दिवस संध्या कालिन बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति ,सुपोषण ,कन्या भ्रूण हत्या, एवं स्वच्छता से संबंधित नाटकों का प्रदर्शन किया गया। जिसे लोगों ने काफी सराहा। आज समापन दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ सुशील कुमार तिवारी जी का आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि एनएसएस की शिक्षा स्वयं सेवकों को ताउम्र काम आती है ।एनएसएस जीवन प्रबंधन सिखाता है। भोजन निर्माण एवं वितरण समिति ,खेलकूद समिति, अनुशासन समिति ,सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति इन सब के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवकों को एक पूर्ण जीवन पद्धति सिखाने का प्रयास करता है ।जो स्वयंसेवकों के लिए जीवन भर मार्गदर्शक का कार्य करती है ।इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉक्टर पी डी सोनकर ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए एनएसएस की दिनचर्या को अपने जीवन में उतार कर इसे सफल बना सकते हैं। इस कार्यक्रम में समस्त शिविरार्थी स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक गण ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारधा के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक गण तथा उप सरपंच, पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।