राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम- 29/08/2023
डॉ. मनराखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. चंदना बोस ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जीवन में खेलों का महत्व एवं उनसे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला तथा खेल को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के तहत अपनी बातें कही जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा वैशाली वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा क्विज प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के छात्र शफीक अली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. आर. के. मिश्रा, डॉ. शशि कश्यप, डॉ. भावना माहुले, श्री गजेंद्र कश्यप, डॉ. संजय परगनिहा, श्री बलराज ताम्रकार, सुश्री विनीता परगनिहा, भुवनेश्वर बेहरा, दामिनी तिवारी एवं अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी कीड़ा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार मेश्राम के द्वारा किया गया।