डॉ मनराखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल द्वारा एनएसएस के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम नारधा , वि.खंड धमधा, जिला दुर्ग में किया गया ।शिविर का समापन गुरुवार 28 नवंबर को हुआ । शिविर के समापन कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक डॉक्टर राजेश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । उन्होंने स्वयं सेवकों के अनुभव सुनें और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। डॉ पाण्डे को अपने बीच पा कर स्वयं सेवक दो गुने उत्साह में भर गए। डॉ पाण्डे ने मंच से युवाओं का आवाह्न किया कि वे विवेकानंद जी के विचारों का अनुसरण करें। उनकी तरह ही देश का गौरव बढ़ाने का प्रयत्न करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मनचस्थ शासकीय महाविद्यालय गुंडरदेही की प्राचार्य डॉ चंदना बोस ने स्वयं सेवकों को सदैव समाज सेवा करते रहने हेतु प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत नारधा के सरपंच विपिन चंद्र शर्मा ने शासकीय महाविद्यालय महाविद्यालय जामुल को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने कि उन्होंने एनएसएस शिवर के लिए हमारे गांव नारघा का चयन किया। साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा चलाए गए स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान की प्रशंसा की। और आने वाले वर्षों में पुनः एनएसएस शिविर लगाने हेतु आमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल के प्राचार्य डॉक्टर रमाशंकर सिंह ने स्वयं सेवकों को बधाई दी कि वे घर की सुख सुविधाओं का त्याग करके इस गांव में सात दिनों तक अपनी सेवाएं दीं।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर के मिश्रा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी गजेन्द्र कश्यप ने किया। इस कार्यक्रम में सभी शिविरार्थियों सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।