10 दिवसीय पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर वैल्यू एडेड कोर्स का समापन वाणिज्य विभाग, dr.manrakan लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल द्वारा किया गया l कोर्स विशेषज्ञ के रूप में छत्तीसगढ़ स्किल डेवलपमेंट सेंटर के सदस्य श्री सुब्रत मजूमदार थे l समापन समारोह के मुख्य अतिथि रजिस्टरार हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग श्री भूपेंद्र कुलदीप जी थे l कोर्स के दौरान प्रतिभागियों ने संचार कौशल , समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, रिज्यूम बनाना, साक्षात्कार कौशल, समूह चर्चा तकनीक आदि महत्वपूर्ण विषयों की बारीकियों को जाना l सभी विषय की व्यवहारिक उपयोगिता की जानकारी श्री मजूमदार जी द्वारा दी गई l मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र कुलदीप जी द्वारा अपनी जीवन यात्रा के संघर्ष, निरंतर कोशिश, योजनाएं बनाने की तकनीक, समस्याओं का डटकर मुकाबला करना जैसे विद्यार्थी जीवन की अति आवश्यक तत्वों पर ध्यान आकर्षित किया गया l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सोनकर जी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया तथा भविष्य में वैल्यू एडेड कोर्स के उद्देश्यों को व्यवहारिक उपयोगिता में लाने का सुझाव दियाl वाणिज्य विभाग की विभाग अध्यक्ष एवं वैल्यूड कोर्स संयोजक डॉक्टर शशि कश्यप द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि भविष्य में महाविद्यालय में करियर, प्लेसमेंट, ट्रेंनिंग इत्यादि पर भी कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी जो विद्यार्थी जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी l कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक गण डॉक्टर चंदना बोस, डॉक्टर आरके मिश्रा, डॉक्टर आरके मेश्राम, डॉक्टर संजय परगनिहा,विनीता परगनिहा, श्री दामिनी तिवारी एवं श्री भूनेश्वर बेहरा भी उपस्थित थे l