राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल दुर्ग एवं युथ रेड क्रॉस सोसाइटी ,डाँ मनरखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय ,जामुल जिला -दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में दिनांक 31 -10- 2023  मंगलवार को "तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम "विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला अस्पताल से आए डॉक्टर मुनीष भगत सिविल हॉस्पिटल सुपेला श्रीमती कविता ताम्रकार ,सोशल वर्कर जिला चिकित्सालय ,दुर्ग श्रीमान ललित साहू काउंसलर जिला अस्पताल, दुर्ग का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक के द्वारा पौधा भेंट करके किया गया।
 किसके उपरांत डॉ मुनीष भगत के द्वारा तंबाकू की सेवन और उसके दुष्प्रभाव के संबंध में बहुत विस्तार से छात्रों को जानकारी दी गई ,जिसमें उन्होंने तंबाकू का आदत कैसे पड़ती है, तंबाकू की लत कैसे पड़ती है ,उसका शरीर के किन-किन अंगों पर कैसे दुष्प्रभाव होते हैं और उसका परिवार और समाज पर कैसे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, विस्तार से बताया ।
उन्होंने कुछ आंकड़ों के माध्यम से भी इसकी भयावह स्थिति के संबंध में बताया जैसे उन्होंने बताया कि प्रत्येक एक घंटे में तंबाकू के सेवन के दुष्परिणामों से डेढ़ सौ लोगों की मौत होती है साथ ही अस्पतालों में कैंसर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है उन्होंने  तंबाकू के सेवन से 19 प्रकार के कैंसर हो सकते हैं ।
उन्होंने अपने अनुभव व मरीज के अनुभव माध्यम से  इस बीमारी के दुष्प्रभाव को भी विभिन्न उदाहरण के माध्यम से छात्रों को अवगत कराया ।
उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आगाह भी किया की वर्तमान में महाविद्यालय और युवा वर्ग विशेष कर लड़के और शहरों में लड़कियां भी इसकी चपेट में बहुत तेजी से आ रहे हैं जिनके कारण उनका पारिवारिक जीवन भी और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है उन्होंने यह भी विद्यार्थियों को बताया कि यदि कोई व्यक्ति को इसकी लत हो गई है तो काउंसलिंग के माध्यम व दवाई के माध्यम से उपचार संभव है। जिला अस्पताल के कमरा नंबर 19 में विशेष कक्ष बनाया गया है और सुपेला के अस्पताल में काउंसलिंग और इसकी लत को छुड़ाने हेतु पूरे ट्रीटमेंट की व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि स्वयं भी नशा ना करें अपने परिवार वालों को भी न करने दें और आपके परिवेश में आपके गांव में अगर कोई कर रहा है तो उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करे , और यदि कोई इसकी  लत को छोड़ने हेतु इच्छुक हो तो अस्पताल में संपर्क कर इससे मुक्ति हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित करें।
  उन्होंने जागरूकता को ही इस समस्या का समाधान बताया है। कार्यक्रम के दौरान  तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम विषय पर.पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यार्थियों के मध्य महाविद्यालय में किया गया था जिसका अवलोकन जिला अस्पताल से आए टीम ने किया और बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स जिससे  उसकी विषय वस्तु, रंग संयोजन, थीम ,मैसेज ,को देखते हुए उन्होंने प्रथम पुरस्कार नवीन देवांगन बीःए् प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार पलक देवांगन बीकॉम प्रथम वर्ष तृतीय पुरस्कार यामिनी ठाकुर बीएससी फर्स्ट ईयर बायो व  दो सांत्वना पुरस्कार गोदावरी साहू बीएससी फर्स्ट ईयर, खुशी सिंह ठाकुर बीकॉम सेकंड ईयर की घोषणा भी की और विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
 इसके अलावा उन्होंने बाकी विद्यार्थियों को भी पोस्टर बनाने और उनकी मेहनत को प्रोत्साहित किया है ।
कार्यक्रम में जिला अस्पताल से आए श्री ललित साहू एवं श्रीमती कविता ताम्रकार के द्वारा भी अपने विचार विभिन्न तथ्यों और अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों के समक्ष रखे गए।
 कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी डी सोनकर जी के द्वारा विद्यार्थियों को नशे की प्रवृत्ति से बचने सजग रहने और न करने की हिदायत दी और उन्होंने जिला अस्पताल की टीम को बताया कि हमारे महाविद्यालय में कोई भी प्राध्यापकगण व कार्यालय स्टाफ    किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते हैं ।
और उन्होंने भी अपने अनुभव विद्यार्थियों के समक्ष रखें ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आ. के मिश्रा, डॉ चंदना बोस मैडम ,डॉ शशि कश्यप ,श्री गजेंद्र कश्यप जी, सुश्री विनीता, परगनिहा, श्रीमती दामिनी तिवारी एवं महाविद्यालय की विद्यार्थियों की  सहभागिता रही ।
कार्यक्रम का संचालन यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी प्रभारी बलराज ताम्रकार के द्वारा किया गया कार्यक्रम बहुत
 सफल ,प्रेरणास्पद और ज्ञानवर्धक रहा ।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम
Date: 31-10-2023