डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल भिलाई के रेड क्रॉस यूनिट के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिवपुरी जामुल एवं ग्राम सुरडुंग से रैली निकाली गई एवं साक्षरता के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया । साक्षरता दिवस 2022 की थीम " ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेस" जिसका उद्देश्य लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. डी. सोनकर ने बताया कि साक्षरता किसी भी देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होती है । एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। रेडक्रॉस यूनिट प्रभारी डॉ.शशि कश्यप ने बताया कि शिक्षा के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। रैली निकालने एवं नारे लगाने का उद्देश्य लोगों को बताया जाए कि साक्षर व्यक्ति न सिर्फ अपना जीवन बेहतर बना सकता है अपितु अपने परिवार, समाज, राज्य एवं राष्ट्र को भी विकसित कर सकता है।
रैली के बाद महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में“अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस “ के अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. मनीषा साहू, बी.काम .प्रथम, ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान कु. ज्योति निर्मलकर, बी.काम .प्रथम एवं तृतीय स्थान पर कु. केसरी निर्मलकर बी. ए . द्वितीय तथा कु शुभांगी राजन बी.काम .प्रथम रहे । प्रतियोगिता के निर्णायक गण श्री गजेंद्र कश्यप, सहा. प्राध्यापक , हिंदी , डॉ. रमेश मेश्राम. सहा. प्राध्यापक , वाणिज्य एवं डॉ. संजय परगनिहा , सहा. प्राध्यापक , भौतिक शास्त्र थे ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ . पी. डी. सोनकर ने महिला शिक्षा की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि एक नारी शिक्षित होती है तो दो परिवार को शिक्षित एवं संस्कारित करती है ।कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ . चंदना बोस ,ने विद्यार्थीयो से समाज के सभी वर्गों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया । प्रतियोगिता के आयोजन में महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ शशि कश्यप एवं कु. विनीता परगनिहा का विशेष योगदान रहा