हिन्दी दिवस का अयोजन
डॉ मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में पूरे उत्साह के साथ हिंदी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर हिन्दी के सहायक प्राध्यापक श्री जी के कश्यप ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी मात्र एक भाषा, एक विषय नहीं है। अपितु हिन्दी अपने आप में एक पूरी जीवन शैली , संस्कृति व पंरपरा का परिचायक है। हिन्दी अन्य विषयों जैसे भौतिक, रसायन,गणित, कॉमर्स व भूगोल की तरह केवल विशेषज्ञ या प्रोफेशनल ही तैयार नहीं करती बल्कि "लोक"का निर्माण करती है। हिन्दी अपनी समृद्ध साहित्य के द्वारा लोक में चेतना, जनजागृति, नैतिकता, देशप्रेम, एकता, सर्वधर्म समभाव तथा पर संरक्षण जैसे मानवीय गुणों का विकास करती है। प्राचार्य डॉ पी डी सोनकर जी ने वर्तमान में हिन्दी से जुड़े रोजगार के अवसरों चर्चा की। आज हिन्दी के विद्यार्थियों के समक्ष पत्रकारिता, सरकारी नौकरी, राज भाषा अधिकारी, अनुवादक व शिक्षण का क्षेत्र खुला हुआ है। ।महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं सुभंगी, खुशी, करण,छाया वर्मा, लीना साहू, दीपांजलि आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में डॉ मिश्रा, डॉ बोस, डॉ कश्यप सहित समस्त प्राध्यापक गण तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। आगामी पंद्रह दिनों तक हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम को किए जाएंगे।