शासकीय महाविद्यालय जामुल की राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर ग्राम मोहंदी में

शासकीय महाविद्यालय जामुल की राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर ग्राम मोहंदी में 
==============डॉ मनराखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मोहदी में किया जा रहा है इस शिविर में 50 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। शिविर 31 जनवरी से 6फरवरी 2024 तक संचालित रहेगी। शिविर स्थल शासकीय प्राथमिक शाला भवन मोहंदी में  उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सोनकर ,अध्यक्ष ग्राम पंचायत मोहंदी की सरपंच श्रीमती मंजू बघेल, विशिष्ट अतिथि उप सरपंच ग्राम पंचायत मोहंदी सच्चिदानंद शर्मा थे। प्राचार्य डॉक्टर सोनकर जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सूरज की तरह चमकने के लिए आप लोगों को सूरज की तरह जलना होगा। कर्म पथ की समस्त कठिनाइयों का सामना करते हुए ही आप सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं। शिविर के दूसरे दिन ग्रामीणों को निर्देशानुसार परियोजना कार्य के अंतर्गत श्रीमद देवी भागवत कथा स्थल एवं शीतला तथा विभिन्न देवालयों में जाकर स्वयंसेवकों ने साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र सुरडुंग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इसी वीर में निशुल्क सिकलिन जांच की सुविधा ग्रामीणों को प्रदान की गई इसके अलावा विभिन्न मौसमी रोगों का इलाज भी किया गया। 61 लाभार्थियों ने सिकलिग की जांच कराई। बौद्धिक परिचर्चा सत्र के अंतर्गत चिकित्सा शिविर में उपस्थित कर्मचारियों एलएचवी आशा मासीह एलएलएचवी, सी एच ओ पूजा पंडित एवं सी एच ओ मंजूषाने एचवीआई एड्स, एनीमिया के लक्षण एवं बचाव से अवगत कराया।  शिविर संचालन पंच सरपंच , प्राथमिक शाला के शिक्षक गण के साथ-साथ समस्त ग्रामीण जन का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर आर के मिश्रा ,श्रीमती डॉक्टर चंदन बॉस डॉक्टर शशि कश्यप, श्री बलराज सर ,डॉ परगनिया ,डॉक्टर मेश्राम ,सुश्री विनीता परगनिया ,श्रीमती दामिनी तिवारी , श्री पांडे जी श्री वर्मा जी एवं सुश्री अंकिता खुशबू तिवारी का सहयोग अनवरत मिल रहा है

शासकीय महाविद्यालय जामुल की राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर ग्राम मोहंदी में
Date: 22-02-2024