एनएसएस की राष्ट्रीय इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जाता है ।इस बार राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन कल्याणी विश्वविद्यालय नादिया पश्चिम बंगाल में आयोजित किया गया ।इस कैंप में नगर पालिका जामुल स्थित डॉक्टर मनराखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल की भी सहभागिता रही ।हमारे महाविद्यालय से शोभा शर्मा पिता जलंधर शर्मा बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। इस छात्रा ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य एवं गीत कर्मा ,ददरिया छत्तीसगढ़ी लोक गायन पंडवानी ,पंथी आदि नृत्य गीतों में अपनी सहभागिता से पूरे राष्ट्रीय एकता शिविर में विशेष स्थान बनाकर हेमचंद यादव विश्व विद्यालय दुर्ग एवं जामुल महाविद्यालय को गौरव प्रदान किया। इस शिविर में छत्तीसगढ़ से कुल 10 स्वयं सेवकों ने सहभागिता प्रदान की ।हेमचंद विश्वविद्यालय से 5 स्वयंसेवकों ने एवं स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ से पांच स्वयंसेवकों ने अपनी सहभागिता दी । इस 10 सदस्य दल का नेतृत्व श्रीमती संयुक्त पाढ़ी , कार्यक्रम अधिकारी ने किया।इसमें हेमचंद विश्वविद्यालय की ओर से शोभा शर्मा जो कि शासकीय महाविद्यालय जामुल की छात्रा है को भी अवसर मिला। इसके लिए हम हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति एवं एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ.आर. पी.अग्रवाल एवं एनएसएस जिला समन्वयक डॉ.विनय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।