Women Cell

महिला समानता दिवस एवं स्वीप कार्यक्रम 26/08/2023


डॉक्टर मनरखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में अंतर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस एवं स्वीप कार्यक्रम के उपलक्ष में  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पी डी सोनकर ने एक वोट के महत्व को बताते हुए महिला समानता से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों पर प्रकाश डाला l डॉक्टर चंदना बोस महिला प्रकोष्ठ संयोजक ने महिला समानता के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं इससे संबंधित विभिन्न कानून के बारे में बताया एवं डॉक्टर शशि कश्यप महिला प्रकोष्ठ सदस्य ने महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के उद्देश्यों, महिलाओं के अधिकार एवं शिकायत निवारण संबंधी बातों पर ध्यान आकृष्ट किया साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत डॉ रमेश कुमार मेश्राम स्वीप के संयोजक ने वोट देने के महत्व पर प्रकाश डाला l इसके पश्चात रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान बीएससी प्रथम वर्ष (बायो) की छात्रा गोदावरी. द्वितीय स्थान बीएससी (गणित) प्रथम वर्ष की छात्रा वैशाली एवं तृतीय स्थान बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा सीमा साहू ने प्राप्त किया l B.A. भाग 1 की छात्रा मालती निर्मलकर ने वोट के महत्व पर भाषण दिया l