Red Ribbon Club

विश्व एड्स दिवस 2024

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर दिनांक 2 दिसम्बर को डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सभी संकाय के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। पोस्टर प्रतियोगिता में ईशा साहू बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने पहला स्थान, गौरव निर्मलकर बी.कॉम. सेकंड ईयर ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान नोमिका दिवाकर बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।निबंध प्रतियोगिता में नीतू निषाद बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर प्रथम, विनम्रता बीएससी द्वितीय वर्ष द्वितीय तथा योगिता मारकंडे बीएससी सेकंड ईयर तृतीय स्थान पर रही ।भाषण प्रतियोगिता में नीतू निषाद बी.कॉम प्रथम पहले स्थान पर, प्रिंस यादव बीएससी प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान तथा मनीषा सेन बीएससी द्वितीय वर्ष तीसरे स्थान पर रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष से मनीष सेन बीएससी द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान तथा उषा निर्मलकर बी.ए प्रथम सेमेस्टर विपक्ष में प्रथम प्रथम रही।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. सिंह के सफल निर्देशन में संपन्न हुआ तथा महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. संजय परगनिहा के द्वारा किया गया।